किच्छा: वृंदावन जाने की बात कह कर 8 दिन पूर्व निकला था घर से अब कहां है कुछ पता नहीं....

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

किच्छा, अमृत विचार। कोतवाली अंतर्गत लालपुर  क्षेत्र में वृंदावन जाने की बात कह कर 8 दिन पूर्व घर से निकला युवक लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी युवक  से कोई संपर्क न होने पर पीड़ित परिजन कोतवाली पहुंचे और पुत्र की गुमशुदगी  दर्ज कराते हुए पुत्र को सकुशल बरामद करने की पुलिस से गुहार लगाई।

कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में क्षेत्र अंतर्गत इकबाल कॉलोनी, रामेश्वरपुर, लालपुर  निवासी सुभाष बैरागी ने कहा कि उसका 25 वर्षीय पुत्र राजेश बैरागी  विगत 9 दिसंबर को वृंदावन जाने की जिद करते हुए पैसे की मांग कर रहा था। पीड़ित पिता ने बताया कि उसके द्वारा पुत्र को यात्रा पर जाने से  मना करते हुए पैसे देने से इनकार कर दिया गया। जिसके बाद  पुत्र राजेश बिना बताए देर रात्रि घर से चला गया।

उन्होंने बताया कि अगले दिन 10 दिसंबर को जब उन्होंने पुत्र राजेश के मोबाइल पर फोन किया तो उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया तथा लगातार कई दिनों से उसका फोन बंद आ रहा है। अनहोनी की  आशंका के चलते सुभाष बैरागी ने युवा पुत्र राजेश की गुमशुदगी  दर्ज कराते हुए कोतवाली पुलिस से पुत्र को जल्द सकुशल बरामद करने की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस ने युवक की गुमशुदगी  दर्ज कर युवक की खोज एवं जांच शुरू कर दी है। 

संबंधित समाचार