रामनगर: फरवरी में हो सकती है उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा
रामनगर, अमृत विचार। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित हो जाने के बाद अब उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद भी हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं संपन्न कराने की तैयारियों में जुट चुका है।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के अपर सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2024 का अवकाश कैलेंडर जारी होते ही बोर्ड परीक्षा तिथि भी घोषित कर दी जाएगी।
अपर सचिव ने बताया कि बोर्ड का प्रयास है कि फरवरी में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की लिखित परीक्षाएं संपन्न कराई जाएं तथा इन परीक्षाओं को मार्च तक संपादित करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि शासन से मिले निर्देश के क्रम में इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परीक्षाफल भी अप्रैल में घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 16 जनवरी से 15 फरवरी तक कराई जाएंगी।
