पीएम मोदी और बीजेपी सरकार का एक ही लक्ष्य विकसित भारत: निरंजन ज्योति
लालगंज, रायबरेली। केंद्रीय उपभोक्ता खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री निरंजन ज्योति ने ग्राम सभा मीठापुर में भारत विकसित संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंच कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं ने गांव गरीब का कायाकल्प कर दिया है।
आज प्रधानमंत्री के द्वारा संचालित जनहित की योजनाओं की वजह से हर गरीब के चेहरे पर मुस्कान आ गई है। चाहे अन्न श्री योजना हो, प्रधानमंत्री आवास योजना हो, किसान सम्मान निधि योजना हो, उज्जवला गैस योजना हो, महिला कल्याण योजना हो, आयुष्मान भारत योजना हो सभी का लाभ गांव गरीब सबको मिल रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों में जाति और समुदाय देखकर योजनाओं का लाभ दिया जाता था लेकिन भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार की संचालित योजनाओं से सभी को बराबर लाभ मिल रहा है। नगर और गांव हर जगह बिजली की उपलब्धता है।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक सर्वमान्य लक्ष्य विकसित भारत का है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब पहली बार संसद में प्रवेश किया था तो उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार गांव गरीब किसान मजदूर के लिए समर्पित है और आज हम कह सकते हैं कि केंद्र की भाजपा सरकार ने इन 9 वर्षों में इन्हीं को फोकस करके योजनाएं लांच की हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांव गरीब की पीड़ा जानते हैं, इसलिए गरीबों के लिए केंद्र सरकार की योजनाएं तेजी से संचालित हो रही हैं।
यह भी पढ़ें: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में ड्रोन के साथ सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी: आईजी
