रुद्रपुर: युवक का अपहरण कर उठा ले गए दबंग, करवाया जबरन काम

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप के रहने वाले एक युवक को कुछ दबंगों ने अपहरण कर और उसे मुरादाबाद यूपी इलाके में लेकर जाकर जबरन कार्य कराने का मामला सामने आया है। आरोप था कि नौ दिन बाद मौका पाकर युवक वहां से भागा और परिवार को आप बीती बताई। इसके बाद पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार तीन पानी डाम थाना ट्रांजिट कैंप निवासी राजेंद्र सिंह ने बताया कि 3 दिसंबर की सुबह 10 बजे उसका बेटा घर के सामने घूम रहा था कि तभी उसकी कंपनी में काम करने वाला दोस्त आया और बाइक पर बिठाकर घूमने चला गया। आरोप था कि युवक उसके बेटे को घुमाने के बहाने काशीपुर रोड ले गया। जहां लाल रंग की वैन खड़ी हुई थी और वैन में कुछ लोग नीचे उतरे।

आरोप था कि गाड़ी सवारों ने उसके बेटे को जबरन उठाकर वैन में डाल दिया और हाथ पैर बांध डाले व मुंह में कपड़ा ठूसकर अपने साथ मुरादाबाद से आगे पागवाड़ा ले गए। जहां जबरन काम करवाया। बताया कि 12 दिसंबर को मौका पाकर बेटा उनके चंगुल से भागा और घर आकर पूरी घटना बताई। पिता ने थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उधर थाना प्रभारी विजेंद्र कुमार साह ने बताया कि घटनास्थल का सही आकलन और सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने के बाद ही आरोपों की पुष्टि की जाएगी। वारदात सही पाए जाने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। 

संबंधित समाचार