SGPGI में दीक्षांत समारोह: पीजीआई प्रशासन का यूटर्न, सभी छात्रों को राज्यपाल के हाथों मिलेगी डिग्री
लखनऊ, अमृत विचार। संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई)में चिकित्सक छात्रों ने दीक्षांत समारोह होने के पहले ही विरोध शुरू कर दिया और शनिवार को समारोह में शामिल न होने का निर्णय कर लिया। एसजीपीजीआई फैकल्टी फोरम का विरोध पत्र मिलते ही संस्थान के निदेशक डॉ.आर के धीमन ने मामले को गंभीरता से लिया और सभी छात्रों को मंच पर मुख्य अतिथि राज्यपाल के हाथों पदक व डिग्री दिलाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद विरोध शांत हो सका।
एसजीपीआई में शुक्रवार को शिक्षक एवं चिकित्सक छात्रों में तब आक्रोश व्याप्त हो गया, जब खबर मिली कि दीक्षांत समारोह में समय की बाध्यता की वजह से कुछ मेधावी चिकित्सक छात्रों को ही मंच पर बुलाकर राज्यपाल द्वारा पदक व डिग्री प्रदान की जाएगी। अन्य सभी को बाद में उपलब्ध करा दी जाएगी।
तय कार्यक्रम की जानकारी होते ही चिकित्सकों मे रोष फैल गया और बैठक में सामूहिक रूप से समारोह का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। उक्त निर्णय को फैकल्टी फोरम ने निदेशक के नाम पत्र लिखकर प्रशासन को अवगत कराया। जिसके बाद फैकल्टी फोरम के प्रतिनिधियों की संस्थान प्रशासन के साथ बैठक हुई और विरोध के कारण का समाधान किया गया।
फैकल्टी फोरम के अध्यक्ष प्रो.अमिताभ आर्या ने बताया कि निदेशक ने छात्रों के विरोध को जायज माना और आश्वासन दिया है कि सभी चिकित्सक छात्रों (लगभग 250) को मंच पर बुलाकर डिग्री प्रदान की जाएगी। आश्वासन मिलने के बाद चिकित्सक छात्रों का विरोध खत्म हो गया है और सामान्य रूप से सभी छात्र दीक्षांत समारोह में मौजूद रहेंगे और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के हाथों अपनी डिग्री प्राप्त करेंगे।
यह भी पढ़ें:-अखिलेश यादव बोले-भाजपा सरकार की गलत नीतियों से किसान बेहाल
