ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- डिजी यात्रा सुविधा 2024 तक 25 और हवाई अड्डों पर होगी उपलब्ध

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कहा कि 2024 में 25 और हवाई अड्डों पर डिजी यात्रा सुविधा उपलब्ध होगी। वर्तमान में घरेलू यात्रियों के लिए यह सुविधा 13 हवाई अड्डों पर उपलब्ध है। डिजी यात्रा फेशियल रिकगनाइजेशन टेक्नोलॉजी (एफआरटी) के जरिए हवाई अड्डों पर विभिन्न जांच बिंदुओं पर यात्रियों की संपर्क रहित व निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करती है। 

सिंधिया ने कहा कि डिजी यात्रा की सुविधा पहले चरण में 14 हवाई अड्डों पर और अगले साल दूसरे चरण में 11 हवाई अड्डों पर उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि 2024 के अंत तक डिजी यात्रा सुविधा 25 और हवाई अड्डों पर उपलब्ध होगी। इससे डिजी यात्रा सुविधा वाले हवाई अड्डों की कुल संख्या बढ़कर 38 हो जाएगी। 

ये भी पढे़ं- शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचे

 

संबंधित समाचार