J&K: शोपियां स्थित मिनी सचिवालय में तैनात सुरक्षा बलों पर आतंकवादी हमला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मिनी सचिवालय के मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षा बल के जवानों पर शुक्रवार सुबह आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से हमला किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज सुबह आतंकवादियों ने सुरक्षा बल के जवानों पर अचानक हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि सचिवालय में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी …

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मिनी सचिवालय के मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षा बल के जवानों पर शुक्रवार सुबह आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से हमला किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज सुबह आतंकवादियों ने सुरक्षा बल के जवानों पर अचानक हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि सचिवालय में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की लेकिन आतंकवादी भागने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है।

सूत्रों ने बताया कि सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और पुलिस के जवानों को तुरंत इलाके में तैनात कर दिया गया। आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर घेराबंदी एवं तलाशी अभियान शुरू किया गया है। पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए हैं।

 

संबंधित समाचार