प्रयागराज : नैनी जिला जेल पहुंचे डीजी जेल, मचा हड़कंप  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

नैनी/ प्रयागराज, अमृत विचार। नैनी जिला जेल में बंदियों के शिफ्ट करने के पहले तैयारियों का जायजा लेने डीजी जेल एसएन साबत गुरुवार को नवनिर्मित जिला कारागार नैनी पहुंचे। उनके पहुंचते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। डीजी जेल ने जिला जेल का संपूर्ण निरीक्षण किया और अधिकारियो को जल्द पूरी व्यवस्था को दुरुस्त कर बंदियों को शिफ्ट करने का निर्देश दिया। करीब एक घंटे से अधिक समय बाद वह लौट गये। 

गुरुवार सुबह डीजी जेल नैनी जिला कारागार पहुंच गये। अचानक उनके आने से कर्मचारियों में खलबली मच गई। उन्होंने नवनिर्मित जिला कारागार की बैरकों के साथ ही पाठशाला, पाकशाला और अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा के इंतजाम को भी देखा और सीसीटीवी कैमरों के साथ ही अन्य जानकारियां लीं। एक घंटे से अधिक समय तक उन्होंने निरीक्षण किया। इस मौके पर केंद्रीय कारागार नैनी के वरिष्ठ अधीक्षक रंगबहादुर, जिला कारागार के जेलर शैलेंद्र सिंह, डीसीपी यमुना नगर अभिनव त्यागी, एसीपी करछना अजीत सिंह चौहान भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -महोबा में क्रशर व्यापारी से असलहों के दम पर मांगी गई एक करोड़ रुपये की रंगदारी

संबंधित समाचार