महाकुंभ से पहले निर्माणाधीन सिक्सलेन पुल की गिरी आरसीसी बीम, छात्रों ने किया हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। महाकुंभ 2025 की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक गंगा नदी पर निर्माणाधीन सिक्स लेन पुल की आरसीसी बीम बुधवार को ढह गई। बीम के गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हलांकि इस घटना में कोई हताहत नही हुआ। बीम गिरने के बाद छात्रों ने कार्यदायी संस्था के खिलाफ हंगामा करना शुरु कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझा बुझाकर शान्त करा दिया। 

महाकुंभ 2025 की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक गंगा नदी पर बेली से फाफामऊ मलाक हरहर तक गंगा पर बन रहे पुल के लिए आरसीसी बीम तैयार कर उसे शिफ्ट करने का कार्य काफी तेजी से चल रहा है। बुधवार को दूसरे तरफ की बीम को रोल जैक के जरिए शिफ्ट किया जा रहा था। तभी एक तरफ की रोल जैक ने बीम को उठा दिया। जबकि दूसरी तरफ का रोलर जैक फेल हो गया और बीम नाले के पास टूटकर ढह गई। पुल के दोनों तरफ रिहायशी इलाका बसा है। मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। काफी संख्या में वहां छात्र भी पहुंच गए और हंगामा करने लगे। छात्रों ने लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी शुरु कर दी। अफसरों को सूचना मिली तो  पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उधर पुलिस ने पहुंच भीड़ को शांत कराया। वहीं, कार्यदाई संस्था ने हंगामा करने वाले छात्रों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। परियोजना प्रबंधक, एनएचएआई नुसरत खान ने बताया कि इस पुल को करोड़ों की लागत से बनाया जा रहा है। आरसीसी बीम को क्रेन से इसलिए नहीं उठाया जा रहा क्योंकि आसपास आबादी है। बीम को रोलर जैक के जरिए शिफ्ट किया जाता है। इसी कार्य के दौरान रोलर जैक फेल से गया। जिसके बाद यह हादसा हो गया।  

मशीन हुई फेल 
आरसीसी बीम शिफ्टिंग के दौरान रोलर मशीन के फेल होने से यह हादसा हुआ। इसके अलावा अभी बीम पुल से जुड़ी नहीं थी। निर्माण के दौरान ऐसा हो जाता है। कुछ लोगों ने पहुंच हंगामा कर अफरातफरी मचा दी। फिलहाल जांच कराई जाएगी।
-नुसरत खान, परियोजना प्रबंधक, एनएचएआई 


बोले जिम्मेदार 
पुल के निर्माण के गुणवत्ता की जांच निरंतर की जा रही है। इस दौरान पूरी सुरक्षा बरती जा रही है। कार्य के दौरान बीम अक्सर गिर जाती है। यह एक प्रक्रिया है। छात्रों ने बवाल कर कर्मचारियों को भगा दिया। उनके खिलाफ पुलिस से शिकायत की गई है।
- सुनील सिंघला, एजीएम

ये भी पढ़ें -इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गैंग चार्ट तैयार करने के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश

संबंधित समाचार