अमेठी : अनियंत्रित डम्पर ने बालक को रौंदा, भीड़ ने जाम की रोड 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमेठी, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के महराजपुर में बुधवार की शाम अनियंत्रित डम्पर ने साइकिल सवार 11 वर्षीय बालक को रौंद डाला जिससे घटना स्थल पर ही बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों व कस्बे वासियो ने घण्टो मार्ग जामकर विरोध प्रदर्शन किया।

महराजपुर निवासी विनोद कुमार का 10 वर्षीय पुत्र अनमोल बुधवार की शाम विद्यालय से आने के बाद साइकिल से अपने महराजपुर बाजार में स्थित मकान जा रहा था। तभी अमेठी से ककवा की तरफ जा रही अनियंत्रित डम्फर ने बच्चे कुचल दिया। जिससे मौके पर ही बालक की दर्दनाक मौत हो गई। वही कस्बे में बैंक डियूटी पर तैनात पुलिस कर्मी परिजनों को आने से पहले ही शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए चले गए। जिससे परिजन व कस्बेवासी आक्रोशित हो गए। पुलिस से कड़ी नोकझोंक के बाद आक्रोशित भीड़ ने ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाकर अमेठी-ककवा रोड को जाम कर दिया। मृतक बालक अनमोल सरस्वती ज्ञान मंदिर में कक्षा पांच का छात्र था। 

वही हादसे की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक अरुण द्विवेदी कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुच कर लोगो को शांत कराने में लगे रहे। लोगो का आरोप था कि पुलिस ने बिना अस्पताल ले गए ही बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बिना परिवारीजन आये पीएम के लिए लेकर चले गए। वहीं देर शाम खबर लिखे जाने तक आक्रोशित भीड़ व परिजनों द्वारा पुलिस प्रशासन पर नाराजगी जाहिर करते हुए सड़क को जाम रखा गया। प्रभारी निरीक्षक अरुण द्विवेदी ने बताया कि परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया जा रहा है। मुकदमा दर्ज कर वाहन की तलाश व विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

ये भी पढ़ें -संसद सुरक्षा चूक : 15 साल से लखनऊ में रहता है परिवार, आरोपी सागर के परिजनों ने कही ये बात

संबंधित समाचार