बाराबंकी: युवाओं की मौज मस्ती का अड्डा बना हाइवे का होटल, रंगरेलियां मनाते पकडे़ गए 10 जोडे़, हड़कंप
बाराबंकी। अयोध्या- लखनऊ हाइवे पर सफदरगंज में स्थित एक होटल युवाओं की मौज मस्ती का अड्डा बन गया है। इसमें जिले के आस-पास ही लखनऊ के युवा- युवतियों के साथ रंगरलिया मनाने आते है। इसकी सूचना कई दिनों से सीओ सदर को मिल रही थी।
बुधवार को सीओ सदर सुमित त्रिपाठी ने महिला सेल की पुलिस टीम के साथ होटल में छापा मारा। जानकारी मिलते ही होटल में हड़कंप मच गया। पुलिस ने युवक व युवतियों को चेतावनी दी। वहीं होटल संचालक को नोटिस देकर ठहराने व रूकने का लाइसेंस उपलब्ध कराने को कहा गया है।
बुधवार को सीओ सदर के नेतृत्व में पहुंची टीम ने होटल के कमरों की तलाशी ली तो उसे स्कूली छात्र-छात्राएं कमरों में मिले। पूछताछ में सभी वयस्क मिले। पुलिस ने होटल का रजिस्टर खंगाला तो उसमें सबकी इंट्री पाई गई। इस पर सीओ सिटी ने युवक-युवतियों को होटल व रेस्तरां में जाने पर क्या-क्या सावधानियां होती है, इसकी जानकारी देकर छोड़ दिया।
वहीं होटल संचालक को होटल में रोकने का लाइसेंस मांगा गया है। सीओ सदर सुमित त्रिपाठी ने बताया कि होटल में महिला सेल की टीम के साथ छापेमारी की गई। इस दौरान करीब 10 की संख्या में वयस्क युवक व युवतियां मिली है। जिनको चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। रिपोर्ट भेजकर होटल के लाइसेंस होने की जांच कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें: 2024 में अपने साथ सुख और समृद्धि भी लेकर आ रहे श्रीराम, भव्य राम मंदिर के साथ अयोध्यावासियों को मिलेंगी ये सौगातें!
