हल्द्वानी: बेटे से विवाद के बाद पिता ने जहर खाकर जान दी
हल्द्वानी, अमृत विचार। बेटे से विवाद के बाद पिता ने जहर खा लिया। गंभीर अवस्था में परिजन उसे लेकर एसटीएच पहुंचे और जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। बुधवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के मुताबिक भोमबाड़ी चम्पावत निवासी रमेश गिरी (56 वर्ष) पुत्र स्व.गिरधारी गिरी यहां परिवार के साथ रहते थे। बताया जाता है कि मंगलवार सुबह रमेश का अपने बेटे से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
इससे नाराज रमेश घर से निकल गए और खेत में जाकर जहरीला पदार्थ निगल गया। कुछ देर बाद परिजन पहुंचे तो वह खेत में पड़े हुए थे। आनन-फानन में उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत नाजुक होने पर उन्हें एसटीएच रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान मंगलवार देर रात उनकी मौत हो गई।
