देहरादून: मंदिर के बाहर लघुशंका, पत्थर से कांच तोड़ा, तनाव

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

देहरादून, अमृत विचार। डोइवाला क्षेत्र में एक व्यक्ति ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है। आरोपी ने हर्रावाला क्षेत्र में काली मंदिर के बाहर पहले लघुशंका की और फिर पत्थर मारकर मंदिर का कांच तोड़ दिया। उसकी सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना को लेकर लोगों में तनाव और आक्रोश की स्थिति है।

पुलिस के अनुसार, यह घटना सोमवार देर रात की है। मंगलवार सुबह पुजारी मंदिर पहुंचे और मंदिर के शीशे का कांच टूटा मिला तो सुबह करीब 8 बजे इसकी सूचना डोइवाला पुलिस को दी। पुलिस ने मौका मुआयना करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो लोगों में आक्रोश फैल गया। फुटेज में एक व्यक्ति मंदिर के बाहर लघुशंका करता और फिर पत्थर से मंदिर का कांच तोड़ता उसे क्षतिग्रस्त करता दिखाई दिया। 

हर्रावाला के पार्षद विनोद कुमार की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 153 ए (पूजा के स्थान आदि पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता का संप्रवर्तन), धारा 295 (पूर्व नियोजित और दुर्भावनापूर्ण इरादे से नागरिकों के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करना) और धारा 427 (नुकसान पहुंचाना) में अभियोग दर्ज किया है। एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, मामला संवेदनशील है।

फुटेज में आरोपी आपत्तिजनक हरकतें करता दिखाई दिया है। हालांकि आरोपी व्यक्ति सामान्य नहीं लग रहा है। उसकी गिरफ्तारी होने के बाद ही इसके पीछे असली मंशा सामने आ पाएगी। माहौल को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। उसकी पहचान और गिरफ्तारी करने के लिए टीमें गठित की गई हैं।

संबंधित समाचार