गोरखपुरवासियों को मिली नई सौगात, नगर निगम में लगा एयर प्यूरीफायर, मिलेगी स्वच्छ हवा!
गोरखपुर। प्रदूषण से त्रस्त गोरखपुर वासियों को अब साफ हवा की सौगात मिलने वाली है। इसके लिए नगर निगम में एयर प्यूरीफायर की पहली यूनिट लगाई गई है। इस यूनिट के लग जाने से गोरखपुर शहर के लोगों को साफ हवा की सौगात मिलेगी। गोरखपुर में साफ-सफाई के साथ गंदगी के रोकथाम के लिए नगर निगम नए नियम कानून बनाकर उसे रोक रहा है।
नगर निगम ने शहर को साफ कर करने के लिए डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के साथ सफाई अभियान की भी शुरुआत कर दी है। नगर निगम ये सब काम कर ही रहा था कि अब उसने नई योजना बनाई है जिसके तहत शहर की हवा को और साफ करने के लिए एयर प्यूरिफाई की पहली यूनिट नगर निगम में लगा दी गई है, जिसके जरिए शहर की हवा को साफ और स्वच्छ रखा जाएगा। इस प्यूरी फायर के लगने से शहर के लोगों को प्रदूषण से बड़ी राहत मिलेगी और जल्द ही इसकी संख्या भी बढ़ाने की नगर निगम योजना बना रहा है।
मामले की पूरी जानकारी देते हुए मुख्य अभियंता संजय चौहान ने बताया कि एयर प्यूरिफाई लगने से शहर की हवा साफ सुथरा रहेगी। नगर निगम में लगी पहली यूनिट से परीक्षण किया जा रहा है। अगर ये प्रयोग सफल रहा तो शहर के गोरखनाथ, मोहद्दीपुर, शास्त्री चौक, मेडिकल रोड, गोलघर में इसे लगाया जाएगा। वहीं अपर नगर आयुक्त शशि भूषण ने बातचीत में बताया कि इसके लगने से गोरखपुर शहर हवा साफ होगी। वही पहली यूनिट लगने के बाद शहर के हॉटस्पॉट को सेलेक्ट करके इसे और भी जगह पर लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: यूपी में अपराधों को रोकने में योगी सरकार विफल : अखिलेश
