हल्द्वानी: अचानक शुरू हुई उल्टी, महिला की मौत
हल्द्वानी, अमृत विचार। घर में अकेली महिला को अचानक उल्टी शुरू हुई। हालत बिगड़ी तो उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जान नहीं बच सकी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मंगलवार को तहसीलदार की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
मूलरूप से खलपुर फरीदपुर बरेली उत्तर प्रदेश निवासी भूरी (23 वर्ष) पत्नी प्रेम कश्यप यहां हरिपुर नायक में किशन सिंह बसेड़ा के घर में किराए पर अपनी ढाई साल की बेटी के साथ रहती थी। बताया जाता है कि सोमवार दोपहर पति प्रेम मजदूरी करने चला गया था और भूरी घर पर अकेली थी।
दोपहर करीब तीन बजे भूरी को उल्टी होने लगी। आनन-फानन में परिजन उसे बेस अस्पताल ले गए। हालत नाजुक होने पर उसे सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भूरी की शादी को करीब चार साल हुए थे। इसके चलते तहसीलदार सचिन कुमार की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
