अयोध्या: निर्माणाधीन हवाई अड्डे पर हुए हादसे में बिहार के मजदूर की मौत, दूसरी मंजिल से गिरने से हुई दुर्घटना
अयोध्या। नगर कोतवाली के नाका बाईपास क्षेत्र में निर्माणाधीन श्रीराम हवाई के भीतर कार्य के दौरान दूसरी मंजिल से गिरने के चलते बिहार निवासी एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिवार के हवाले किया है।
बताया गया कि बिहार प्रान्त के अररिया जनपद स्थित जामता निवासी 22 वर्षीय अकबर पुत्र मोहम्मद कस्बुत हवाई अड्डे पर कार्य कराने वाली संस्था एवरेस्ट के तहत काम करता था।
सोमवार की रात वह हवाई अड्डा परिसर स्थित द्वार नंबर दो तोरण द्वार को आकर्षक बनाने के लिए दूसरी मंजिल पर जीआरसी से संबंधित फैबिरकेटेड स्ट्रक्चर को स्थापित करने के काम में लगा था। इसी फोल्डिंग से अचानक नीचे गिर पड़ा। हादसे के बाद मौके पर हलचल मच गई और मामले की जानकारी अधिकारियों को दी गई।
इसके बाद एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल मजदूर अकबर को उसके साथ ही काम करने वाले उसके भाई मसूद के साथ दर्शननगर मेडिकल कालेज भेजवाया गया। जहां डाक्टरों ने अकबर को मृत घोषित कर दिया। उसके भाई मसूद का कहना है कि गांव से जीआरसी संबंधी कार्य के लिए सात लोग यहां आये हैं।
दूसरी मंजिल पर काम कर रहा उनका भाई अचानक नीचे गिर पड़ा और अस्पताल में मौत हो गई। चौकी प्रभारी हवाई पट्टी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव उसके भाई के हवाले किया गया है। जाँच और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: जनता से बेहतर समन्वय स्थापित करें अधिकारी: रवीन्द्र जायसवाल
