रुद्रपुर: अटरिया मार्ग में गड्ढे को लेकर भिड़े भाजपा-कांग्रेस नेता
रुद्रपुर, अमृत विचार। अटरिया मार्ग की जर्जर हालत के खिलाफ जहां एक ओर कांग्रेस नेता ने स्थानीय लोगों के साथ प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं भाजपा नेता ने मौके पर भ्रमित करने का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर लोनिवि के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जल्द जीर्णोद्धार करने का आश्वासन दिया।
मंगलवार को कांग्रेस नेता हरीश पनेरू स्थानीय लोगों के साथ शक्ति विहार कॉलोनी गेट पर पहुंचे। जहां उन्होंने प्रशासन के खिलाफ अटरिया मार्ग की जर्जर हालत व गहरे गड्ढे के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि सिडकुल व अटरिया मार्ग होने के कारण मुख्य मार्ग पर हमेशा वाहनों की आवाजाही रहती है। जिस कारण आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि मार्ग की दुर्दशा को लेकर कई बार मेयर के अलावा लोनिवि के अधिकारियों को अवगत कराया गया। मगर कोई ध्यान नहीं दिया।
वहीं प्रदर्शन की सूचना मिलने पर भाजपा नेता राजेश शर्मा भी समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और कांग्रेस नेता पर सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाने लगे। उनका कहना था कि कांग्रेसी लगातार मिल रही हार से बौखला गए हैं, जबकि सड़क का प्रस्ताव हो चुका है। जल्द ही सड़क का कार्य प्रारंभ होगा। सूचना मिलने पर लोनिवि के एई राजेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे और मामला शांत करवाने के बाद जल्द ही गड्ढों को भरने के साथ ही सड़क की हालत सुधारने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पीसी शर्मा, गोपाल दत्त भट्ट, आरके अग्रवाल, हरिमोहन मोर्या, पीके राय, विकास शर्मा, वीर सिंह मिश्रा, सुशील कुमार, राजेश शर्मा, गोपाल राय आदि मौजूद रहे।
