महादेवा महोत्सव: प्रेम रतन धन पायो के गीत पर झूमे लोग, स्कूली बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

रामनगर, बाराबंकी। लोधेश्वर महादेव के सांस्कृतिक मंच पर विद्यालय के बच्चों द्वारा डॉ. आलोक शुक्ला के संचालन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ एसडीएम नागेंद्र पांडेय ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सबसे पहले श्री कृष्णा शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज बल्लोपुर सूरतगंज की छात्रा छबि, रोशनी,प्रीती ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।
इसी विद्यालय की छात्रा अंजली, सुनीता, चाँदनी, रवीना आदि ने प्रेम रतन धन पायो गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद श्री लल्ला जी स्मारक कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टांडा की छात्रा पूर्वा, गरिमा, पलक ने फिर भी दिल है हिंदुस्तानी देश भक्ति गीत सुनाकर दर्शकों का मन मोह लिया।
इसी विद्यालय के बच्चों ने जिस देश मे गंगा रहता है गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। छात्रा गरिमा सिंह ने जीना है तो पापा शराब मत पीना सुनाकर नशा मुक्त रहने के लिए जागरुक किया। कम्पोजिट विद्यालय कुर्सी निन्दूरा ब्लाॅक की छात्रा रिया, अनामिका मोहिनी, खुशनुमा, अनुष्का, जूली, स्नेहा, दिव्या, प्रिया, सगुन ने शिवतांडव पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को भक्ति में सराबोर कर दिया।
विद्यालय की शिक्षिका आरती दुबे, अनामिका श्रीवास्तव की लोगो ने खूब सराहना की। रामशरन वर्मा स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ममतामऊ की छात्रा अदिति सिंह ने डोला रे डोला रे, मन ढोला रे गीत पर एकल नृत्य दिखाकर दर्शकों को खूब रिझाया। बीपीएन विद्यालय की तीन साल की छात्रा अदिति उपेरिता ने नन्हा मुन्हा राही हूं गीत पर नृत्य दिखाया। तो लोगो ने खूब सराहना की।
यह भी पढ़ें: बहराइच: अपराधी की चल-अचल संपत्ति की हुई कुर्की, पुलिस की कार्रवाई से Criminals में दिखा खौफ!