जौनपुर: डीएम दफ्तर के सामने दंपती ने किया आत्मदाह का प्रयास, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी (डीएम) ऑफिस के सामने मंगलवार को एक दंपती ने डीजल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने माचिस की तीली जलाने से पहले उसे धर दबोचा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में आज उस समय हड़कम्प मच गया, जब एक दम्पती ने आत्महत्या करने के इरादे से अपने ऊपर डीजल का छिड़काव किया हालांकि माचिस जलाने से पूर्व ही मौके मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उन्हे धर दबोचा।

आत्महत्या का प्रयास करने वाले दम्पत्ति जलालपुर थाना क्षेत्र गयासपुर गांव के रहने वाले है। पीड़ित का आरोप है कि उसके पिता ने पूरी संपत्ति को उसके बेटे के नाम कर दिया है , इसके बाद भी जलालपुर थाने की पुलिस उसे खेती करने से रोक रही है। एसपी सिटी ने पूरे मामले के लिए जांच के लिए टीम गठित कर दी है। पीड़ित अमृत लाल ने बताया कि उसके पिता ने अपनी पूरी जायदाद को उसके बेटे के नाम वसीयतनामा कर दिया था उनकी मृत्यु के बाद पूरी संपत्ति का मालिक बेटा हो गया।

इस पर भाई मार्कण्डेय ने मुकदमा किया था। न्यायालय ने उसके पक्ष में फैसला सुनाया है, इसके बाद भी पुलिस विरोधियों के दबाव में खेती करने से रोक रही है। आत्महत्या करने का प्रयास की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने दफ्तर से निकल कर पीड़ित दंपती से बातचीत की तथा पूरे मामले की जांच करने का आदेश पुलिस अधीक्षक (एसपी) को दिये। एसपी सिटी ब्रजेश कुमार ने पूरे मामले की जानकारी मीडिया को देते हुए बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-अखिलेश यादव ने EVM पर फिर उठाया सवाल, कहा- ईवीएम को लेकर जनता के मन में शंका...

 

संबंधित समाचार