तमिलनाडु में मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, मरम्मत का काम जारी
चेंगलपट्टु। चेन्नई जा रही एक मालगाड़ी के करीब 10 डिब्बे रविवार देर रात चेंगलपट्टु में पटरी से उतर गए। रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे से एक्सप्रेस और लोकल रेलगाड़ियों की आवाजाही पर फिलहाल कोई असर नहीं पड़ा है। उन्होंने बताया कि पटरी की मरम्मत का काम किया जा रहा है।
ये भी पढे़ं- मध्य प्रदेश में भाजपा विधायक दल की बैठक आज, सीएम के नाम पर लग सकती है मुहर
