प्रतापगढ़: घर के सामने खड़े नमकीन कारोबारी पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचा, हड़कंप 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

जेठवारा, प्रतापगढ़। घर के सामने दोस्तों संग बातचीत कर रहे नमकीन कारोबारी पर रविवार शाम अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। हमले में कारोबारी बाल-बाल बच गया। पुलिस व पब्लिक ने घेरेबंदी कर दो हमलावरों को बाइक समेत दबोच लिया। तीसरा हमलावर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से तमंचा,खोखा व कारतूस बरामद किया है।

Untitled-27 copy

जेठवारा थाना क्षेत्र के दुन्दा का पुरवा भावनपुर गांव निवासी रवींद्र सरोज (42) पुत्र रामदास सरोज बालाजी नमकीन का कारोबार करते हैं। गांव के बाहरी छोर पर अपना मकान बना कर रहते हैं। रविवार की शाम करीब छह बजे मकान के सामने बाउंड्री के अंदर साथियों के साथ खड़े होकर बात कर रहे थे। इसी बीच गांव के अंदर से ब्लैक रंग के अपाचे सवार तीन बदमाश आए। बाउंड्री के बाहर से रवींद्र सरोज के ऊपर ताबड़तोड़ दो फायर झोंक दिया, अपने ऊपर फायर होते देख रवींद्र बैठ गए, जिससे  गोली उनके ऊपर से निकल गई।

रवींद्र के साथ खड़े लोगों ने शोर मचाते हुए हमलवारों को दौड़ा लिया। हमलावर डेरवा बाजार की ओर भागे तो रवींद्र ने बाजार फोन कर अपने साथियों को घटना से अवगत कराया। बाजार में मौजूद व्यापारियों ने पुलिस को सूचना दी। चौकी इंचार्ज बंशीधर राय मय सिपाही व व्यापारियों ने घेरेबंदी का बाइक सवार दो बदमाशों को बाइक समेत पकड़ लिया,जबकि एक हमलावर भाग निकला। हमलवारों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

हमलावरों में एक ने पुलिस को अपना नाम दीपक सरोज पुत्र नन्हे लाल सरोज निवासी पट्टी पूरे सुखदेव थाना जेठवारा और दूसरे ने आशीष सरोज पुत्र राम किशोर सरोज निवासी सराय आनादेव थाना जेठवारा बताया। पुलिस ने दोनों के पास से तमंचा,कारतूस भी बरामद किया और  दोनों को पकड़कर थाने ले गई।

प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिरोही ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाशों से पूछतांछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ : 107 करोड़ से बनेगा रेलवे ओवरब्रिज, मंत्री ने रखी आधारशिला, इन गांवों को होगा लाभ, आप भी जानिये

संबंधित समाचार