रामपुर : प्रेमिका के घर पहुंचे प्रेमी को परिजनों ने दबोचा, बाद में पढ़ा दिया निकाह

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

शनिवार को कोतवाली में दोनों का हुआ विवाह

मिलक, (रामपुर), अमृत विचार। प्रेमी मौका पाकर प्रेमिका के घर पहुंच गया। आहट होने पर प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को दबोच लिया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो प्रेमी जोड़ों की शादी हो गई। उसके बाद युवती अपने पति संग ससुराल चली गई।

मामला मिलक थाना क्षेत्र के गांव रठौंडा से जुड़ा है। गांव निवासी युवक का पिछले पांच साल से गहलुइया गांव निवासी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शुक्रवार रात प्रेमी प्रेमिका के घर पहुंच गया। आहट होने पर प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को दबोच लिया। शनिवार कोतवाली पहुंचे प्रेमी के परिजनों ने प्रेमी को पुलिस से छुड़ाने के प्रयास किया। इससे पहले प्रेमिका भी अपने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंच गई।

युवक से शादी करने को अड़ गई। पुलिस की मौजूदगी में घंटों चली पंचायत में प्रेमिका प्रेमी से शादी पर अड़ी रही। नतीजतन प्रेमी जोड़े के परिजनों को विवाह की शर्त माननी पड़ी। प्रेमिका की जिद पर आनन-फानन में विवाह की तैयारी शुरू की गईं। कोतवाली परिसर में स्थित मंदिर में विवाह की विवाह की रस्में पूरी करने का फैसला लिया गया। प्रेमी जोड़े के परिजनों की मौजूदगी में प्रेमी जोड़े का विवाह सम्पन्न हुआ। विवाह पश्चात राजी खुशी प्रीमिका अपने प्रेमी के साथ अपनी ससुराल चली गयी।

ये भी पढ़ें : रामपुर: एसी सुपरफास्ट ट्रेन में दंपति से अभद्रता करने वाला टीटीई जांच के खौफ से भागा छुट्टी

संबंधित समाचार