किसानों की समस्याओं का जल्द हो निस्तारण: अर्जुन सिंह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। मलिहाबाद भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक ने किसानों की समस्याओं पर 13 सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। इस दौरान भारतीय किसान लोकतांत्रिक के तहसील अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि किसानों की समस्याओं का जल्द ही निस्तारण किया जाए। उपजिलाधिकारी के आश्वासन के बाद उग्र किसानों ने धरना समाप्त …

लखनऊ, अमृत विचार। मलिहाबाद भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक ने किसानों की समस्याओं पर 13 सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। इस दौरान भारतीय किसान लोकतांत्रिक के तहसील अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि किसानों की समस्याओं का जल्द ही निस्तारण किया जाए। उपजिलाधिकारी के आश्वासन के बाद उग्र किसानों ने धरना समाप्त किया।

अर्जुन सिंह की अध्यक्षता में 13 सूत्री मांगों को लेकर मलिहाबाद तहसील पर प्रदर्शन किया गया। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी अजय राय ने किसानों द्वारा दिया गया मांग पत्र को लेकर सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया और भारतीय किसान लोकतांत्रिक ने चेतावनी के बाद धरना समापत किया ।

किसान नेता अर्जुन सिंह ने उपजिलाधिकारी से सीधे तौर पर चेतावनी देकर कहा कि यदि किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।

किसानों की मुख्य मांगे नहरों में टेल तक पानी और सरकारी नलकूपों की विद्युत सप्लाई बढ़ाई जाए क्षेत्र में खराब विद्युत नलकूपों को जल्द से जल्द बनवाया जाए कई गांव की सड़को संबंधित समस्याएं निराश्रित मवेशी जो खुला घूम रहे हैं उन्हें गौशाला पहुंचाया जाए जैसे 13 बिंदुओं का मांग पत्र उपजिलाधिकारी को सौपा जिसके बाद किसानों ने धरना समाप्त किया ।

संबंधित समाचार