CM ऑफिस करेगा मानव सम्पदा पोर्टल की निगरानी, ट्रांसफर-पोस्टिंग पर रहेगी विशेष नजर 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में विभागों के तबादलों और पोस्टिंग पर मुख्यमंत्री कार्यालय अपनी विशेष नजर बनाये रखेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मानव सम्पदा पोर्टल की निगरानी अब सीएम ऑफिस से की जाएगी। गौरतलब है कि खुद सीएम योगी आदित्यनाथ कई बार इस व्यवस्था को और पारदर्शी बनाने के निर्देश दे चुके हैं। ये निर्णय इसी दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। यूपी में ऑउटसोर्सिंग के जरिये मानव सम्पदा पोर्टल द्वारा विभागों में नियुक्तियां की जाती हैं। लेकिन कई विभागों में तबादले और नए पद पर विभागीय स्तर से किये जा रहे हैं।  

सीएम योगी ने कई बार मंच से पूर्वर्ती सरकारों को ट्रांसफर-पोस्टिंग में भ्रष्टाचार के लिए दोषी ठहराया है। वहीं सूत्र बताते हैं कि ये कदम उठने से अफसरों के मनमाने रवैये पर भी लगाम लगेगी और इसके आड़ में होने वाले भ्रष्टाचार और लेनदेन की परंपरा को भी ख़त्म किया जा सकेगा। इसके साथ ही सरकार के इस कदम से तबादलों और नियुक्तियों को लेकर अदालत में जाने की प्रवृत्ति पर भी लगाम लगने की बात कही जा रही है। 

ये भी पढ़ें - लखनऊ में फैली ये अफवाह, पेट्रोल टंकियों पर लगी वाहनों की लम्बी कतार  

संबंधित समाचार