प्रतापगढ़: रेल राज्यमंत्री रविवार को करेंगे आरओबी का शिलान्यास

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रतापगढ़। बहुप्रतीक्षित रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) भंगवा चुंगी से नया माल गोदाम रोड का रविवार को रेल राज्यमंत्री राव साहेब पाटिल दानवे शिलान्यास करेंगे। यहां वह दोपहर करीब एक बजे पहुंचेंगे। शिलान्यास के साथ ही कायाकल्प हुए जनपद के स्टेशनों का लोकार्पण भी करेंगे। शनिवार को मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर रेलकर्मी कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में देर शाम तक लगे रहे।

रेल राज्यमंत्री 13 अक्टूबर को बहुप्रतीक्षित रेलवे ओवरब्रिज भंगवा चुंगी का शिलान्यास करने के लिए आने वाले थे, लेकिन बिहार में रेल हादसा होने के कारण कार्यक्रम स्थगित हो गया था। अब फिर से उनका कार्यक्रम निर्धारित हुआ है। रविवार को रेल राज्यमंत्री दोपहर करीब एक बजे स्पेशल ट्रेन से लखनऊ से मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पहुंचेंगे। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर यहां शिलान्यास कार्यक्रम के बाद वह सभा को संबोधित करेंगे।

आरओबी 81 बी के शिलान्यास के साथ ही चिलबिला जंक्शन, मां चंडिका देवी धाम अंतू और जगेशरगंज स्टेशन पर हुए कायाकल्प कार्य का लोकार्पण भी करेंगे। पृथ्वीगंज रेलवे स्टेशन, मां बाराही देवी धाम, गौरा, सुवंसा रेलवे स्टेशन के रेनोवेशन कार्य की आधारशिला भी रखेंगे। इसके बाद वह कटरा मेदनीगंज स्थित प्रताप वासिनी शीतला धाम में पहुंचकर मां शीतला के दर्शन-पूजन करेंगे।

वहां से प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता के आवास पर जाएंगे। दोपहर करीब ढाई बजे वह जंक्शन से स्पेशल ट्रेन से वाराणसी के लिए रवाना होंगे। शनिवार को एडीईएन राघव की देखरेख में दिन भर तैयारियां होती रही। बाहर पंडाल व मंच को तैयार किया जा रहा था। ट्रैक व प्लेटफार्म को बेहतर किया गया। एडीईएन राघव ने बताया कि रेल राज्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है।

यह भी पढे़ं:-लखनऊ : मैं इंजीनियर लिखूं, तुम बेरोजगार समझ लेना, अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे युवकों ने कही यह बात

संबंधित समाचार