रुद्रपुर: बाल श्रम करवाने पर व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। श्रम प्रवर्तन अधिकारी के आदेश पर चाइल्ड लाइन और एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग की टीम ने बाजार में छापा मार कर दो नाबालिग बच्चों को श्रम मुक्त करवाया और दुकानदार के खिलाफ बाल श्रम अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करवाया।

बताते चलें कि उप श्रम आयुक्त ने 18 नवंबर को बाल श्रम के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया था। साथ ही सूचना दी कि बाजार में कई दुकानदार नाबालिगों को बाल श्रम करवा रहे हैं। सूचना के आधार पर चाइल्ड लाइन की केंद्र समन्वयक चांदनी रावत और एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग की कांस्टेबल ममता मेहरा व प्रियंका आर्या की टीम ने बाजार क्षेत्र में अभियान चलाया।

इस दौरान भगत सिंह चौक स्थित मैसर्स सुपर इंटरप्राइजेज द्वारा रंपुरा बस्ती निवासी नाबालिग गोलू और अरविंद के द्वारा बाल श्रम नियोजन किया जा रहा है। जो कि अधिनियम की धारा तीन का उल्लंघन है। इस पर टीम ने जब प्रतिष्ठान स्वामी से स्पष्टीकरण मांगा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जिस पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी बलराम सिंह के शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने मैसर्स स्वामी गुरदीप सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

संबंधित समाचार