लखनऊ : SP प्रवक्ता जेबा यास्मीन ने पद से दिया इस्तीफा, अखिलेश यादव को भेजा लेटर

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जेबा यासमीन ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस संबंध में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपना पत्र भेजा है। जेबा ने अपने पत्र में प्रवक्ता पद का कार्य न करने की असमर्थता जताते हुए अपने कुछ निजी कारण बताए हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक इस संबंध में मीडिया से कोई बातचीत नहीं की है। 
 
बताते चलें कि जेबा यासमीन काफी समय से समाजवादी पार्टी में प्रवक्ता के पद पर काम रही थीं। जानकारी के मुताबिक उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि, पार्टी की आंतरिक नीतियों औऱ परिस्थितियों से पूर्ण रूप से सहमत न होने के कारण कुछ समय से काम करने में असमर्थ हूं इसलिए समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रही हूं। उन्होंने लिखा पार्टी से दिए गए पद औऱ जिम्मेदारी से खुद को मुक्त करती हूं। जेबा यासमीन के इस्तीफे के बाद अभी तक समाजवादी पार्टी की ओर से इसको लेकर किसी नेता का बयान नहीं आया है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: BJP ने कांग्रेस को बताया भ्रष्टाचारी, पुतला जलाकर किया जोरदार प्रदर्शन - Video

संबंधित समाचार