हल्द्वानी: पोस्टमार्टम और चौकियों में दफन मौत के राज, एसएसपी नाराज

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। लंबे समय से पोस्टमार्टम हाउस और चौकियों में रखे विसरा पर एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने नाराजगी जाहिर की है। एसएसपी ने सभी बिसरा को लैब भेजने के निर्देश दिए हैं।  

बता दें कि हल्द्वानी के पोस्टमार्टम हाउस में सिर्फ नैनीताल जिले में होने वाली मौतों के अलावा अन्य जिलों का विसरा भी सुरक्षित रखा गया है। बड़ी बात यह है कि एक माह के भीतर यदि विसरा सैंपल लैब भेज दिया जाता है तो मौत के रहस्य से पर्दा उठने की संभावनाएं 90 प्रतिशत तक रहती है, लेकिन यदि देरी होती है तो केस वर्कआउट होना मुश्किल हो जाता है।

वर्तमान में कांच और प्लास्टिक की बोतलों बड़ी संख्या में विसरा रखा गया है। ये सैंपल, नैनीताल, हल्द्वानी, भीमताल, कालाढूंगी, रामनगर के अलावा रुद्रपुर और ऊधमसिंह नगर के साथ-साथ अन्य इलाकों के भी हैं। 

संबंधित समाचार