गोंडा: पीओके और चीन के कब्जे वाली जमीन मिलने पर साकार होगा अखंड भारत का सपना- जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी ने श्रीराम जी से मांगी अखंड भारत की गुरु दक्षिणा, शौर्य भवन का शिलान्यास करने गोंडा के नवाबगंज पहुंचे थे स्वामी रामभद्राचार्य

नवाबगंज/गोंडा, अमृत विचार। जगतगुरू रामभद्राचार्य जी ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम से गुरु दक्षिणा मांगी है। उन्होने कहा है कि गुरुदक्षिणा में पाक अधिकृत कश्मीर तथा चीन के कब्जे वाली जमीन देश को मिल जाए तो अखंड भारत का सपना साकार हो जायेगा। कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक हो यही हमारा संकल्प है। 

रामभद्राचार्य जी ने कहा कि जो मैं चाहता था वह पूरा हो गया। हम चाहते थे कि अयोध्या में विधर्मियों को एक इंच जमीन न मिले वह पूरा हुआ। श्री रामभद्राचार्य जी शुक्रवार को नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर गांव में कोठारी बंधुओं की स्मृति में बनाये जाने वाले शौर्य भवन के शिलान्यास के लिए पहुंचे थे‌।

बाबरी विध्वंस के दौरान कारसेवा करने गए कोठारी बंधुओं की गोली लगने से मौत हो गयी थी। अब जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है तो नवाबगंज के महेशपुर गांव में कोठारी बंधुओं की स्मृति में शौर्य भवन का निर्माण होने जा रहा है।

जगत गुरू श्री रामभद्राचार्य जी ने शुक्रवार को आदित्य बिड़ला ग्रुप की चेयरपर्सन राजश्री बिड़ला के साथ इस शौर्य भवन के निर्माण की आधारशिला रखी। उन्होंने पूरे विधि विधान से इस भवन निर्माण के लिए पूजा अर्चना की।‌ शिलान्यास समारोह में श्रीसीमेंट के चेयरमैन हरिमोहन बागड़ सहित देश के कई बड़े उद्योगपति शामिल हुए।

शिलान्यास के बाद मंच से अपने संबोधन में स्वामी रामभद्राचार्य जी ने कहा कि मैं जो चाहता था वह पूरा हो गया। हम चाहते थे श्री अयोध्या में विधर्मियों को एक इंच जमीन न मिले वह पूरा हुआ। उच्चतम न्यायालय में राम मंदिर निर्माण के लिए कितने प्रश्न हुए इसका जवाब देना उचित नहीं है। 

रामलला हमको मिल गए राम जन्मभूमि हमको मिल गई। अब तो मेरी सिर्फ एक ही इच्छा है और वह दिन मुझे देखना होगा जब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और चीन द्वारा लद्दाख में कब्जा की गयी भारत की अधिकृत 800 वर्ग मील जमीन मिल जाए तो हमारा भारत कश्मीर से कन्याकुमारी तक अखंड हो जाए। 

स्वामी रामभद्राचार्य जी ने कहा कि महर्षि वशिष्ठ भगवान राम जी के कुलगुरू है और वशिष्ठ गोत्रीय ब्राम्हण होवे के नाते वह भगवान राम से गुरुदक्षिणा में अखंड भारत के साथ भारत को दुनिया की पहली अर्थव्यवस्था तथा विश्वगुरु बनाने की मांग करते हैं।

स्वामी जी ने कहा कि यह जो शौर्य भवन बनने जा रहा है,मुझे लगता है कि इसका भी यही संकल्प है। महाराज जी ने कहा कि भारत में शौर्य जगता रहे यही मेरा आशीर्वाद है। हमको अखंड भारत चाहिए और बहुत जल्द ही जम्मू कश्मीर व चीन द्वारा कब्जा की गई जमीन भी वापस मिलेगी। इसके पहले बस से शिलान्यास स्थल तक पहुंचे जगतगुरू का लोगों गाजे बाजे के साथ स्वागत किया।

शिलान्यास के दौरान राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपतराय, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि जी महराज, मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री, अयोध्या नगर निगम के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी,अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के सभापति संदीप काबरा, चेयरमैन श्यामसुंदर सोनी, महामंत्री अजय काबरा,सचिव आर एन काबरा, नंदकिशोर लाखोटिया, श्यामसुंदर काबरा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

जिसे शास्त्र का ज्ञान नहीं, वही असली अंधा है

जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी ने उपस्थित लोगों को सुप्रीम कोर्ट में दी गई अपनी गवाही के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि जिसको शास्त्र के बारे में कोई ज्ञान नहीं है असली अंधा वही है। 6 दिसंबर 92 को भगवान राम की प्रेरणा से वह कलंकित ढांचा गिरा था। राम जन्मभूमि बलिदान और वरदान का संदर्भित रूप है। सूर्य सिरोमणी भगवान राम के नगरी अयोध्या में शौर्य भवन निर्माण की भगवान ही प्रेरणा दे रहे हैं।इस दौरान उन्होंने शौर्य भवन में सूर्य सिरोमणी भगवान राम की प्रतिमा लगवाने के लिए भी कहा।

200 करोड़ रुपये की लागत से एक लाख स्क्वायर फीट में बनेगा शौर्य भवन  

एक लाख स्क्वायर फिट में बनने वाले इस शौर्य भवन के निर्माण पर दो सौ करोड़ रुपये खर्च होंगे। शौर्य भवन में दो बड़े सत्संग भवन व एक लाख पुस्तकों की क्षमता वाले पुस्तकालय का निर्माण कराया जायेगा जहां 24 घंटे प्रभु श्रीराम का भजन व श्रीरामचरित मानस का पाठ होगा। भवन की दीवारों पर कोठारी बंधुओं के जीवनकाल से जुड़ीं यादों का चित्रण किया जायेगा और आधुनिक सुविधाओं से इस शौर्य भवन को लैस किया जाएगा। शौर्य‌ भवन के भीतर देश विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए धर्मशाला का निर्माण कराया जाएगा।

शौर्य‌ भवन में करीब साढ़े चार सौ से अधिक अत्याधुनिक कमरे, दो आडिटोरियम, योगशाला, ध्यान केंद्र, मैरिज हाल, मंदिर व पार्किंग स्थल होगा। यह भवन करीब दो साल में बन कर तैयार होगा। अयोध्या में रामजन्म भूमि को लेकर पूरे के लोगों में काफी उत्साह है। दर्शनार्थियों के दर्शनार्थियों के रुकने तथा भोजन की व्यवस्था को लेकर अखिल भारतीय महासमाज के द्वारा शौर्य भवन का निर्माण कराया जा रहा‌ है। शौर्य‌ भवन में वीआईपी लोगों के लिए अलग से विशेष कक्ष बनाए जाएंगे। दो भोजनालय का निर्माण भी होगा जिसमें बड़े उद्योगपतियों के सहयोग से हमेशा भंडारा चलेगा। 

शौर्य भवन निर्माण में इन उद्योगपतियों का रहेगा सहयोग 

शौर्य भवन के निर्माण में विशेष सहयोग बिड़ला ग्रुप की राजश्री बिड़ला, दम्माणी ग्रुप के राधाकिशन ,श्री सीमेंट ग्रुप के हरिओम बांगड़, सत्यनारायण नुवाल सोलर ग्रुप नागपुर , रामपाल सोनी संगम ग्रुप भीलवाड़ा, देवकिशन झंवर चेन्नई, बंसीलाल राठी चेन्नई, लक्ष्मीनारायण सोमाणी, गोपीकिशन उमेश मालाणी, महेशचंद्र बलदवा के नाम प्रमुख रुप से शामिल है।

ये भी पढ़े:- लखनऊ विश्वविद्यालय: हॉस्टल में गुंडई, आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा, चीफ प्रॉक्टर ने लिया एक्शन

संबंधित समाचार