प्रतापगढ़: जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद पर नन्दन की ताजपोशी, समर्थकों ने जताई खुशी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

निर्विरोध निर्वाचित हुए पूर्व मंत्री मोती सिंह के पुत्र राजीव प्रताप सिंह नन्दन

प्रतापगढ़। सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद पर पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती के पुत्र व मंगरौरा के ब्लॉक प्रमुख राजीव प्रताप सिंह नंदन निर्विरोध निर्वाचित हुए। बैंक के सभी डायरेक्टर ने उनका स्वागत किया। समर्थकों ने खुशी जताते हुए बधाई दी।

जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष रहे प्रदीप कुमार सिंह बाले का निधन अक्टूबर 2023 में हो गया था। उनके स्थान पर शुक्रवार को सरकारी बैंक के अध्यक्ष बनाए गए। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह सभी को साथ लेकर कार्य करेंगे। 

इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष केके सिंह,राजेन्द्र प्रताप सिंह बबऊ, कृष्ण प्रताप सिंह, भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष रवि गुप्ता, संजय मिश्र, शनि गुप्ता, बैंक के सचिव महाप्रबंधक अनिल कुमार, अनुभाग अधिकारी गौरव सिंह, पूर्व मंत्री के प्रतिनिधि विनोद पांडेय, शिवेंद्र सिंह, प्रशांत सिंह सोम, शुभम पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें;-रायबरेली: लालगंज पुलिस की रिमांड को दीवानी मजिस्ट्रेट ने किया खारिज, मुलजिम को निजी मुचलके पर छोड़ा

संबंधित समाचार