बाराबंकी: जिला प्रशासन तस्कर इकराम के दो भूखंडों का करेगा कुर्क
मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह का सरगना था इकराम
बाराबंकी, अमृत विचार। जिला व पुलिस प्रशासन मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना इकराम की छह लाख रुपये कीमत के दो भूखंड गैंगस्टर की धारा 14(1) के तहत कुर्क करेगा। जिलाधिकारी की मुहर लगने के बाद इसकी तैयारी की जा रही है। मसौली थाना क्षेत्र के बांसा निवासी इकराम अपने गैंग के अदनान, इसराक के साथ मिलकर मादक पदार्थो की तस्करी करता था। इस पर मसौली थाने में गैंगस्टर दर्ज था।
इसके बाद पुलिस प्रशासन ने उसकी पांच-छह वर्षो में मादक पदार्थ की तस्करी कर अवैध रूप से धनोपार्जन कर स्वयं के नाम पर अचल सम्पत्ति अर्जित सम्पत्ति चिंहित की। इसमें सफदरगंज थाना क्षेत्र के रहरामऊ में स्थित छह लाख रुपये के दो भूखंड शामिल है। इस संपत्ति को गैंगस्टर की धारा 14(1) के तहत कुर्क करने की अनुमति जिला अधिकारी से मिल गई है। इसके बाद मामले की विवेचना कर रही रामनगर पुलिस तहसील प्रशासन के सहयोग से उसे शीघ्र कुर्क किया जाएगा।
