महुआ मोइत्रा की सांसद सदस्यता रद, भड़के अखिलेश, कहा... तो शायद उनका एक दो सांसद-विधायक ही सदन में बचेगा
लखनऊ। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा लोकसभा सदस्यता शुक्रवार को रद्द कर दी गई है। उनकी सदस्यता कैश फॉर क्वेरी मामले में रद्द की गई है। अब इस मामले पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। महुआ मोइत्रा की सांसदी जाने के मामले पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। अखिलेश यादव ने इस मामले पर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट लिखते हुए कहा, कि अगर ये आधार सत्ता पक्ष पर लागू हो जाएं तो शायद उनका एक दो सासंद-विधायक ही सदन में बचेगा।
अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा- "सत्ताधारी दल विपक्ष के लोगों की सदस्यता लेने के लिए किसी सलाहकार को रख ले, जिससे मंत्रीगण व सत्ता पक्ष के सासंदों और विधायकों का समय षड्यंत्रकारियों गतिविधियों में न लगकर लोकहित के कार्यों में लगे। जिन आधारों पर सांसदों की सदस्यता ली जा रही है, अगर वो आधार सत्ता पक्ष पर लागू हो जाएं तो शायद उनका एक दो सांसद-विधायक ही सदन में बचेगा। कुछ लोग सत्ता पक्ष के लिए सदन से अधिक सड़क पर घातक साबित होते हैं।"
बता दें कि तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के मामले में शुक्रवार को सदन की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मोइत्रा के निष्कासन का प्रस्ताव पेश किया जिसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: बाइक सवार को सौ मीटर तक घसीट ले गई ट्रैक्टर ट्राली, युवक की मौत
