Varanasi Mass Suicide: धर्मशाला के संचालक करेंगे आत्महत्या करने वाले चार लोगों की अंत्येष्टि

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

वाराणसी। वाराणसी के दशाश्वमेध घाट क्षेत्र स्थित एक धर्मशाला में बृहस्पतिवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले चार लोगों की अंत्येष्टि करने का जिम्मा इसी धर्मशाला के संचालकों ने लिया है। बृहस्पतिवार शाम आंध्र प्रदेश के एक ही परिवार के चार लोगों ने यहां एक धर्मशाला में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। 

पुलिस ने बताया कि आंध्र प्रदेश निवासी मृतक की बहन ने शारीरिक रूप से असमर्थता जताते हुए वाराणसी आने से मना कर दिया है। सहायक पुलिस आयुक्त (दशाश्वमेध) अवधेश पांडेय ने बताया कि चारों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा रहे हैं। मृतकों में से एक 50 वर्षीय कोंडा वर्पीय की बहन लक्ष्मी से संपर्क किया गया था।

उन्होंने बताया कि लक्ष्मी ने शारीरिक रूप से असमर्थता जताते हुए शव लेने से मना कर दिया है। पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव आंध्रा धर्मशाला के संचालकों को सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि मृतकों की अंत्येष्टि धर्मशाला संचालक ही करेंगे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: बाइक सवार को सौ मीटर तक घसीट ले गई ट्रैक्टर ट्राली, युवक की मौत

संबंधित समाचार