मुरादाबाद : लोकसभा चुनाव से पहले अस्तित्व में आएगा विश्वविद्यालय, विद्यार्थियों में खुशी

उम्मीद : त्रुटियां सही कराने के लिए बरेली के नहीं लगाने होंगे चक्कर, विवि से संबद्ध रहेंगे जिले के 79 कॉलेज

मुरादाबाद : लोकसभा चुनाव से पहले अस्तित्व में आएगा विश्वविद्यालय, विद्यार्थियों में खुशी

मुरादाबाद, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव से पहले महानगर में बनने वाले विवि के अस्तित्व में आने के कयास लगाए जा रहे हैं। इसके लिए शासन की ओर से जनवरी में कुलपति और कुलसचिव समेत अन्य स्टॉफ नियुक्त किए जाने की तैयारी है। इस खबर से विद्यार्थियों में खुशी देखने को मिल रही है। विश्वविद्यालय मिलने से जनपद के विद्यार्थियों को अब छोटी-छोटी त्रुटियों के लिए बरेली (रुहेलखंड विश्वविद्यालय) के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। 

मुरादाबाद में विश्वविद्यालय खुलने की मांग लंबे समय से चली आ रही थी। जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विवि की घोषणा करके विराम लगाया। साथ ही विवि के लिए 50 करोड़ रुपये का वजट भी जारी कर दिया। लोकसभा चुनाव से पहले ही विवि के अस्तित्व में आने के कयास लगाए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार विवि से बिजनौर के 115, मुरादाबाद के 79, संभल केइ 44 और रामपुर के 37 डिग्री कॉलेज संबद्ध रहेंगे।

केजीके कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील चौधरी ने बताया कि मुरादाबाद में विवि कॉलेज की स्थापना होने से एकतरफ जहां विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। साथ ही बहुत से लोगों को रोजगार भी मिलेगा। विद्यार्थियों को अब बरेली के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। साथ ही दूसरे शहरों में जाकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को भी लाभ मिलेगा। साथ ही उनके अभिभावकों को बहुत सी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। जानकारी के अनुसार जनवरी में कुलपति और कुलसचिव समेत अन्य स्टाफ नियुक्त किए जाने की तैयारी चल रही है। 

विवि खुलने की खबर से काफी खुशी हुई थी। अब जल्द इसका निर्माण भी शुरू होने की उम्मीद है। जिससे काफी खुश हूं। अब हमें छोटे-छोट काम के लिए बरेली की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। -नीतीश तिवारी, छात्र

मंडल में विवि की स्थापना होने से सभी विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। छोटी-छोटी त्रुटियां सही कराने के लिए बरेली के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। साथ ही रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। -श्रद्धा पाराशरी, छात्रा

विवि खुलने से छात्राओं को बहुत से लाभ होंगे। रिजल्ट व डिग्री से संबंधित कार्यों के लिए बरेली के चक्कर लगाने पड़ते हैं। जिसमें समय और धन दाेनों की बर्बादी होती है, जिससे छुटकारा मिलेगा।-रिया गुप्ता, छात्रा

छात्रों के साथ महानगर की तरक्की के लिए विवि बहुत जरूरी था। इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। साथ ही अभिभावकों की जेब पर पड़ने वाले आर्थिक भार से राहत मिलेगी।  -कुशल शर्मा, वरिष्ठ छात्र नेता

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे महंत रामगिरि