यूपी में 1625 नए रूटों पर चलेगी रोडवेज की बसें, परिवहन निगम ने भेजा प्रस्ताव
लखनऊ समेत कई जिलों के गांवों को बस सेवा से जोड़ने की तैयारी
अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जिन रूटों पर बसों की सेवाएं अब तक नहीं हैं, अब उन रूटों पर रोडवेज की बसें चलनी शुरू होंगी। परिवहन निगम ने प्रदेश के सभी गांवों तक बस सेवा पहुंचाने के लिए किए गए सर्वे में 1625 नए रूट चिह्नित किए हैं। इसको लेकर राज्य परिवहन प्राधिकरण को प्रस्ताव भेजा गया है। परिवहन निगम डिमांड के अनुसार इन मार्गों पर जरूरत के हिसाब से छोटी और बड़ी बसों को शुरू करेगा। इसमें परिवहन निगम 28 सीट की छोटी, 40 सीटर की मध्यम और 52 सीटर की बसें चलाई जाएंगी।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में परिवहन निगम की करीब 12 हजार बसें प्रदेश के कई जिलों के गांवों तक संचालित होती हैं। लेकिन कई गांवों तक अभी बसों का संचालन नहीं होता है। ऐसे में परिवहन ने इन गांवों को भी बस सेवा से जोड़ने के लिए सर्वे कराकर 1625 नए रूट चिह्नित किए हैं। वहीं इन नए मार्गों पर अनुबंधित बसें चलाने की योजना है। खबरों के मुताबिक चिह्नित किये गए नए मार्गों में राजधानी लखनऊ के आसपास के 35 गांव भी शामिल हैं। इसके अलावा गाजियाबाद, झांसी, वाराणसी, चित्रकूट और सहारनपुर में भी बस सेवा से जोड़ने के लिए नए मार्ग चिह्नित किए गए हैं।
ये भी पढ़ें:- नहीं चला सेवानिवृत्त आईएएस प्रभात कुमार का प्रभाव, माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेन्द्र देव का नामांकन वैध घोषित