डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अधिकारियों को दिये निर्देश- मनरेगा के कार्यों में न हो नियमों का उल्लंघन
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सभी जिलों के ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों समेत मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं। यह निर्देश मनरेगा योजना के तहत विकास कार्यों को कराने के लिए जारी किया गया है। इतना ही नहीं उन्होंने अधिकारियों को यह भी साफ कर दिया है कि मनरेगा योजना के तहत निर्धारित नियमों और शासनादेशों का अनुपालन हर हाल में होना चाहिए।
दरअसल, शासन स्तर से सभी जिलाधिकारियों को एक पत्र भेजा गया था। जिसमें मनरेगा योजना के तहत क्षेत्र पंचायतों की तरफ से कार्य कराये जाने के लिए प्रशासनिक, तकनीकी और वित्तीय स्वीकृति सक्षम स्तर से प्राप्त करने को कहा गया था। जिसके बाद जिलों को भेजे गये पत्रों का हवाला देते हुए निर्देश दिए गए हैं कि इस सम्बन्ध में शासन द्वारा दिये गये स्पष्ट दिशा-निर्देशों का फील्ड स्तर पर अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित कराया जाए।
यह भी पढ़ें : यूपी में कांग्रेस को सिर्फ 2 सीट देगी समाजवादी पार्टी, सपा नेता ने बताई इसकी वजह
