बहराइच: तहसीलदार ने वृद्ध के पक्ष में सुनाया फैसला, तो नाराज दबंगों ने किया हमला, रेफर
मिहीपुरवा/बहराइच, अमृत विचार। जनपद के नैनिहा गांव निवासी एक वृद्ध के जमीन का विवाद तहसील में चल रहा था। बुधवार को तहसीलदार ने वृद्ध के पक्ष में फैसला सुना दिया। इससे विपक्षी नाराज हो गए। सभी ने घर जाते समय रास्ते में पिटाई कर दी। सड़क पर पड़े वृद्ध को राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती कराया।
मोतीपुर थाना अंतर्गत ग्राम नैनिहा निवासी नरेंद्रजीत सिंह पुत्र काका सिंह का मिहींपुरवा तहसील में जमीन का मुकदमा चल रहा था। जिसमे गांव के ही बलकार सिंह और प्यारा सिंह ने आपत्ति दाखिल किया था। छह दिसम्बर को सुनवाई के बाद तहसीलदार मिहींपुरवा द्वारा नरेंद्रजीत सिंह के पक्ष में फैसला सुना दिया गया। जिससे दोनों लोग नाराज हो गए।
बहराइच:
— amrit vichar (@amritvicharlko) December 7, 2023
पक्ष में फैसला आया तो नाराज दबंगों ने किया हमला, वृद्ध को ग्रामीणों ने अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच pic.twitter.com/nCOoNTLT6E
नाराज लोगों ने नरेंद्रजीत सिंह को शाम लगभग 5 बजे तहसील से घर वापस जाते वक़्त मिहींपुरवा नैनीहा हाइवे पर रस्तोगी भट्ठा के निकट घेर कर हमला कर दिया। जिससे वृद्ध घायल होकर सड़क पर गिर गया। गांव के लोगों द्वारा सड़क पर अचेत अवस्था में पड़े नरेंद्रजीत को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिहींपुरवा ले आया गया।
जहाँ मरीज की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच मरीज का बयान दर्ज किया। प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि पत्नी की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें:-सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और बिग बी समेत ये हस्तियां बनेंगी प्राण प्रतिष्ठा समारोह की गवाह, भेजा गया आमंत्रण
