रामपुर : केमरी में बाइक सवार ग्रामीण को वाहन ने रौंदा, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

केमरी-कुइया रोड पर हुआ सड़क हादसा, मचा कोहराम, अपनी बहन के घर जा रहा था बाइक सवार ग्रामीण 

रामपुर, अमृत विचार। केमरी क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार ग्रामीण की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की तहरीर के आधार पर अज्ञात चालक पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

खजुरिया थाना क्षेत्र के गांव महतोष का मझरा निवासी मदनलाल (45) पुत्र छेदालाल बुधवार रात को बाइक से बहन निर्मला के यहां बिलासपुर जा रहा था। केमरी के गांव कुईया के पास सामने से आ रहा अज्ञात वाहन बाइक सवार को बुरी तरह से रौंदता हुआ निकल गया। बाइक सवार ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। उसके बाद किसी तरह से लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी मिलने के बाद परिजन भी आ गए। शव को देखकर रोना पीटना शुरू कर दिया। बाद में मृतक के बेटे अनुराग की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चालक पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

तेजी से दौड़ रहे वाहन बन रहे हादसों का कारण
केमरी, स्वार, मसवासी और बिलासपुर रोड पर तेजी से वाहन दौड़ते हैं, जोकि लोगों के लिए हादसे का कारण बन रहे हैं। कई बार ग्रामीण इन पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई की मांग तक कर चुके हैं लेकिन उसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। बुधवार रात को भी ऐसा हुआ, तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार ग्रामीण को रौंद दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : नई दिल्ली-लखनऊ एसी सुपरफास्ट ट्रेन में दंपति से टीटीई ने की अभद्रता, यात्री ने सीनियर डीसीएम से की शिकायत

संबंधित समाचार