बरेली: देश के पांच और शहरों के लिए उड़ानें शुरू करने की कवायद
बरेली, अमृत विचार। बरेली एयरपोर्ट से मिले भरपूर एयर ट्रैफिक ने नई संभावनाएं पैदा की हैं। एयरपोर्ट निदेशक की ओर से लखनऊ, चेन्नई, पुणे, सूरत और हैदराबाद समेत देश के पांच प्रमुख शहरों के लिए उड़ानें शुरू करने के लिए कई एयरवेज कंपनियों को आमंत्रित किया गया है।
उम्मीद जताई जा रही है कि सर्दी का मौसम गुजरने के बाद कंपनियों सर्वे करा सकती हैं। हालांकि, नई उड़ानें शुरू करने में सबसे बड़ा पेच यह है कि ज्यादातर कंपनियां एयरक्राफ्ट की कमी की वजह से चाहकर भी अपनी उड़ानों का विस्तार नहीं कर पा रही हैं।
बरेली में एयरपोर्ट शुरू हुए 30 महीने से ज्यादा समय हो चुका है। बरेली और आसपास के इलाकों के लोगों ने इस सुविधा का भरपूर लाभ उठाया है। बरेली से मुंबई, बेंगलुरू और दिल्ली की हवाई यात्रा करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
मुरादाबाद और कुमाऊं के शहरों से भी मुंबई और बेंगलुरू के लिए खूब एयर ट्रैफिक मिल रहा है। इन दोनों शहरों के लिए बरेली से रोज तीन सौ से ज्यादा यात्री उड़ान भर रहे हैं। महीने का औसत पांच हजार से ज्यादा यात्रियों का है। हालांकि मुंबई और बेंगलुरू से बरेली आने वालों की संख्या कम है। मुंबई और बेंगलुरू के साथ दक्षिण के शहरों में नौकरी करने वालों का भी बरेली आना-जाना बढ़ा है। इसी को देखते हुए एयरपोर्ट निदेशक अवधेश अग्रवाल की ओर एयरवेज कंपनियों को नई उड़ानें शुरू करने के लिए आमंत्रित किया गया है।
फिलहाल बरेली से ये उड़ानें
बरेली-दिल्ली, बरेली-मुंबई और बरेली-बेंगलुरू समेत हर दिन चार फ्लाइट हैं। नवंबर से पहले तक छह फ्लाइट थीं लेकिन बरेली-जयपुर उड़ान फरवरी के बाद बंद हो गई है।
दिसंबर में भी मुंबई-बेंगलुरू का किराया दोगुना
बरेली से बेंगलुरू और मुंबई के लिए भरपूर एयर ट्रैफिक की वजह से लगातार किराया सामान्य स्तर से दोगुना बना हुआ है। इंडिगो एयरवेज कंपनी की सरकारी वेबसाइट के अनुसार 8 दिसंबर को बरेली से मुंबई के लिए 14515 तो मुंबई से बरेली के लिए 10165 रुपये, 10 दिसंबर को बरेली से मुंबई के लिए 16615 रुपये तो मुंबई से बरेली के लिए 14054 रुपये है। 11 दिसंबर को किराया कुछ कम हुआ लेकिन 11680 रुपये है जबकि मुंबई से बरेली के लिए 5350 रुपये सामान्य किराया है।
13 दिसंबर को बरेली से 8425 रुपये तो मुंबई से बरेली के लिए 5164 रुपये, 15 दिसंबर को बरेली से 7060 रुपये तो मुंबई से बरेली के लिए 5721 रुपये है। 17 दिसंबर को बरेली से 8425 रुपये तो मुंबई से बरेली का 6275 रुपये वेबसाइट पर प्रदर्शित हो रहा है।
वहीं, 7 दिसंबर का बरेली से बेंगलुरू के लिए 14908 रुपये तो बेंगलुरू से 9113 रुपये है। 9 दिसंबर को बरेली से 16168 तो बेंगलुरू से बरेली का 9113 रुपये है। 12 दिसंबर को बरेली से 13753 रुपये तो बेंगलुरू से बरेली का 8483 रुपये और 14 दिसंबर को बरेली से 14908 रुपये तो बेंगलुरू से 8483 रुपये है। 16 दिसंबर को बरेली से 16168 रुपये तो बेंगलुरू से बरेली का 12368 रुपये वेबसाइट पर प्रदर्शित हो रहा है।
ये भी पढे़ं- बरेली: आम सभा में उठीं कर्मचारियों की समस्याएं, निस्तारण के लिए दिया क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन
