नैनीताल: भूस्खलन प्रभावित बलियानाले का ट्रीटमेंट कार्य जनवरी से  

नैनीताल: भूस्खलन प्रभावित बलियानाले का ट्रीटमेंट कार्य जनवरी से  

चन्द्रेक बिष्ट, नैनीताल, अमृत विचार। सरोवर नगरी के लिए खतरा बने भूस्खलन प्रभावित बलियानाला में आगामी जनवरी से ट्रीटमेन्ट कार्य शुरू कर दिया जायेगा। इसके लिए टेंडर आमंत्रित कर दिए गये हैं। आगामी 20 दिसंबर को टेंडर खुलने के बाद निर्माणदायी संस्था ट्रीटमेंट कार्य की औपचारिकता शुरू कर देगी।

इस कार्य के लिए शासन से 170 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं, जिसमें से 20 करोड़ रुपया सिंचाई विभाग को निर्गत हो चुके हैं। मालूम हो कि बजट मंजूर होने के बावजूद कार्य शुरू नहीं किये जाने से मामला नैनीताल हाईकोर्ट में चला गया, कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासनिक मशीनरी हरकत में आ गई। भूस्खलन प्रभावित बलियानाला में मुख्य रूप से पानी निकासी के लिए पक्के नालों का निर्माण किया जाना है।

इसके साथ ही 56 अन्य तरह के सामानान्तर कार्य होने हैं। सभी कार्य सिंचाई विभाग के एससी व ईई की निगरानी में होंगे। निगरानी का जिम्मा आईआईटी रुड़की व भूसर्वेक्षण विभाग के विशेषज्ञों को भी सौंपी गई है। इससे पूर्व आईआईटी रुड़की सहित अन्य एजेंसियों के विशेषज्ञों से व्यापक सर्वे कराया गया।

विभागीय सूत्रों के मुताबिक ट्रीटमेन्ट कार्य में विशेषज्ञों की राय ली जा रही हैं। यह कार्य अत्यधिक चुनौती पूर्ण होने के कारण विशेष सावधानी रखी जायेगी। मालूम हो कि तीन दशक से बलियानाला में लगातार भूस्खलन होने से नाले की पहाड़ियों में बसे बस्तियों हरिनगर, मल्ला कृष्णापुर, कैलाखान, नई बस्ती आदि क्षेत्रों में रह रहे लोगों की ओर लगातार खतरा बढ़ता जा रहा है। रहीश होटल का पूरा क्षेत्र और जीआईसी का मैदान बलियानाला में समा चुका है। प्रशासन ने असुरक्षित हो चुके क्षेत्र के लोगों को विस्थापित भी कर दिया है। 


खतरे में हैं शहर के डेंजर जोन व प्रतिबंधित स्थानों में बने आशियाने 
नैनीताल। शहर के डैंजर जोन व प्रतिबंधित स्थानों में लोगों ने आशियाने बना तो लिए लेकिन यह स्थान अब अभिशाप साबित हो रहे हैं। वर्षा के दौरान लोग भूस्खलन की संभावना से सहमे रहते हैं। मालूम हो कि भारी वर्षा के दौरान नैनीताल नगर के पिटरिया, मंगावली, मार्शल काटेज, रतन काटेज, सात नम्बर, शेर का डांडा, हरिनगर, धोबीघाट, स्टाफ हाउस, राजपुरा कंपाउंड, नारायणनगर, सूखाताल की पहाड़ी, चार्टन लांज सहित एक दर्जन स्थानों में लोगों की सांसे अटकी रहती है। नैनीताल में पिछले दो दिनों से हो रही वर्षा के बीच लोगों की नीद हराम हो गई है। आसमानी आफत के कारण शहर के इन क्षेत्रों को खतरा बढ़ता जा रहा है। कई स्थानों से लोगों का पुर्नवास होना था लेकिन प्रशासन आज तक लोगों का पुनर्वास नहीं कर सका है। कई स्थानों से लोग अन्यत्र जाना भी नही चाहते। 

आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों निगरानी में होगा ट्रीटमेन्ट कार्य : वर्मा
नैनीताल। सिंचाई खंड नैनीताल के अधिशासी अभियंता एके वर्मा ने बताया कि भूस्खलन प्रभावित बलियानाला में आगामी जनवरी से ट्रीटमेन्ट कार्य शुरू कर दिया जायेगा। इसके लिए टेंडर आमंत्रित कर दिए गये हैं। आगामी 20 दिसंबर को टेंडर खुलने के बाद निर्माणदायी संस्था ट्रीटमेंट कार्य की औपचारिकता शुरू कर देगी। जनवरी से ट्रीटमेंट कार्य शुरू हो जायेंगे। इस कार्य के लिए शासन से 170 करोड़ रूपये मंजूर किये गये हैं। जिसमें से 20 करोड़ रुपया सिंचाई विभाग को निर्गत हो चुके हैं। पूर्व आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों ने व्यापक सर्वे कर डीपीआर तैयार की है।

ताजा समाचार

Kanpur: स्मार्ट सिटी के भ्रष्टाचार की नहीं सौंपी रिपोर्ट, शासन की बैठक में नगर निगम के आईटी स्पेशलिस्ट भी नहीं दे पाए जवाब
मुंबई का विजय यात्रा पर रोक लगाने को तैयार राजस्थान रॉयल्स, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा मैच
लखनऊः पति ने डाक से भेजा तीन तलाक, पत्नी ने दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का केस
हज आजमीन का पहला जत्था रवाना: रिश्तेदार, बिरादरी व पड़ोसी से अपने गलती की माफी मांगने मदीना पहुंच रहे आजमीन
Colombia helicopter crash: कोलंबिया में नौसेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटना, सभी सवार सैनिकों की हुई मौत 
IPL 2025: नारायण की गेंदबाजी ने बदला मैच का रूखः अनुकूल रॉय