काशीपुर: बिना नंबर प्लेट बाइक सवार अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार
काशीपुर, अमृत विचार। बिना नंबर प्लेट के बाइक चला रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सूर्या चौकी पुलिस ने कुदयोवाला तिराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर प्लेट बाइक सवार संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उस व्यक्ति के पास से पुलिस को एक 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम ग्राम केला बनवारी, चौकी बन्नाखेड़ा थाना बाजपुर निवासी कुलदीप सिंह बताया।
आरोपी ने बताया कि वह बन्नाखेड़ा क्षेत्र में खनन का कार्य करता है और अपनी सुरक्षा के लिए अवैध तमंचा रखता है। पुलिस ने आरोपी के संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस दौरान पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना कुंडा दिनेश सिंह फर्त्याल, सूर्या चौकी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद, कांस्टेबल कुंदन सिंह भौर्याल, गिरीश पाटनी आदि शामिल रहे।
