रुद्रपुर: मां-बेटी पर जानलेवा हमला करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। भुरारानी के शांति बिहार की रहने वाली मां-बेटी पर हमला करने के आरोपी पड़ोसियों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार विकास नगर अलीगढ़ निवासी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उसकी बहन विनीता कुमारी अपनी बेटी सारिका उर्फ परी के साथ भुरारानी स्थित शांति विहार कॉलोनी में रहती है। चार दिसंबर को ग्राम फौजी मटकोटा स्थित मकान का सामान निकाल रही थी कि तभी पड़ोसी विकास व उसकी पत्नी रचना और साला गाली गलौज करते हुए जबरन घर में घुसे।

विरोध करने पर लाठी डंडों से हमला कर मां-बेटी को अधमरा कर दिया। इतना ही नहीं मारने की नीयत से बहन की गर्दन पर पैर रख कर दबाने का भी प्रयास किया गया। शोर शराबा सुनकर हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

संबंधित समाचार