खटीमा: बाइक पर आए दो युवकों ने व्यवसायी को मारी गोली गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

खटीमा, अमृत विचार। देवरी कस्बे में बाइक पर आए दो बदमाशों ने दुकान में बैठे व्यवसायी को दो गोली मार फरार हो गए। मार्केट में चली गोलियों के बाद वहां अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में घायल को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसे हायर सेंटर के लिए रिफर कर दिया है।
 
देवरी गांव में शाम करीब साढ़े सात बजे बाइक पर आए दो बदमाशों ने रमेश रस्तोगी की दुकान के आगे बाइक रोकी। एक युवक बाइक पर ही बैठा था जबकि दूसरा बाइक से उतरा और दुकान में जाकर रमेश रस्तोगी पर ताबड़तोड़ दो फायर  किए। जबतक लोग कुछ समझ पाते दोनों बाइक पर सवार होकर वहां से फरार हो गए।
 
कस्बे में एक चली गोली से अफरा तफरी का माहौल बन गया और लोग दुकान की ओर दौड़े और गोली लगने से घायल रमेश को तत्काल नागरिक अस्पताल लाया गया यहां चिकित्सकों ने घायल की स्थिति को गंभीरता को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया बताया जाता है कि घायल को सुशीला तिवारी अस्पताल राममूर्ति अस्पताल भोजीपुरा ले जाया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने के साथ हो पुलिस मौके पर पहुंची है और स्थिति का जायजा लेते हुए जानकारी ले रही है। पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से बदमाशों का पता लगाने का प्रयास करेगी।

संबंधित समाचार