बिजली विभाग: कार्रवाई का डर... अफसरों ने 800 करोड़ के लंबित काम कराए शुरू
बरेली, अमृत विचार। पावर कार्पोरेशन के अध्यक्ष की फटकार के बाद लंबित 800 करोड़ रुपये के काम अधिकारियों ने कार्रवाई के डर से शुरू करा दिए हैं। किला और सिविल लाइंस में हर रोज यूनिवर्सल कंपनी काम कर रही है। दरअसल, पैसा जारी होने के बाद भी आर्मर्ड केबल नहीं होने से काम अटक गए थे।
बरेली जोन के बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर में आरडीएसएस योजना (रिवैम्प डिस्टयूवेशन सेक्टर स्कीम) के तहत बिजली सुधार के काम होने हैं। जिसको लेकर पांच माह पहले शासन की तरफ से काम कराने के लिए पैसा जारी कर दिया गया था, लेकिन शहर में किला, सिविल लाइंस आदि जगह पर काम शुरू नहीं हो सके, जबकि मुख्यालय की तरफ से जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक काम पूरा कराने को लेकर कहा गया है।
योजना के तहत एलटी लाइन की आर्मर्ड केबल 76 किलोमीटर एरिया में पड़नी है। वहीं उपभोक्ताओं के लिए आर्मड केबल 98 किलोमटर में डाली जानी है, लेकिन काम नहीं होने पर पिछले दिनों पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष अशीष गोयल ने अधिकारियों की फटकार लगाते हुए जल्द काम पूरा कराने के निर्देश दिए थे। उन्होंने समय पर काम पूरे नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी। इसका असर यह हुआ कि किला और सिविल लाइंस क्षेत्र में आरडीएसएस योजना के तहत काम शुरू करा दिए गए।
वर्जन
आरडीएसएस योजना के तहत शहर में काम शुरू करा दिए हैं। कंपनी को जल्द से जल्द काम पूरा करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।-विकास सिंघल, अधीक्षण अभियंता
ये भी पढे़ं- बरेली: 12 दिन बाद भी नहीं बरामद हुई किशोरी, SSP से परिजनों ने फिर की शिकायत
