बरेली: दो ट्रेनें निरस्त और सात को किया डायवर्ट, दस दिन यात्रियों को झेलनी होगी दिक्कत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। लखनऊ मंडल के शाहगंज, बिलवई और तुलसीनगर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार से ब्लॉक शुरू हो गया, जो दस दिन यानी 16 दिसंबर तक रहेगा। इस दौरान यात्रियों को परेशानी से जूझना पड़ेगा। रेल अधिकारियों के अनुसार इस वजह से दो ट्रेनों को निरस्त किया गया है, जबकि सात ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ब्लॉक लिया गया है।

मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि ब्लॉक के कारण 14017 रक्सौल आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस सात और 14 दिसंबर, 14018 आनंद विहार रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस छह, 13 दिसंबर को निरस्त रहेगी।

13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस और 13010 योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस 10 से 15 दिसंबर तक, 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुखिया 15 दिसंबर को, 14649 जयनगर अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस आठ, 10, 12 और 15 दिसंबर को, 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस 11 और 13 दिसंबर को, 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस आठ, 10, 12 और 14 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी।

ये भी पढे़ं- बरेली: एसीएफ अभियान के तहत जिले में 90 से अधिक लोग मिले टीबी रोग से ग्रसित

 

संबंधित समाचार