बरेली: मौसम सर्द होते ही पांच गुना बढ़ी सिकाई यंत्रों की मांग
बरेली, अमृत विचार। सर्दी की शुरुआत हो चुकी है, लिहाजा केमिस्ट और सर्जिकल शॉप पर सिकाई यंत्रों की मांग भी बढ़ने लगी है। अलग-अलग किस्म के सिकाई यंत्र बाजार में मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल सर्दी के मौसम में पैदा होने वाली तमाम तरह की शारीरिक दिक्कतों में किया जाता है। कई बार डॉक्टर पर सिकाई की सलाह देते हैं। दवा व्यापारियों का कहना है कि इन उपकरणों की मांग पांच गुना तक बढ़ी है।
बाजार में जो सिकाई यंत्र मौजूद हैं, उनकी कीमत 150 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक है। व्यापारियों की मुताबिक सबसे ज्यादा मांग हॉट वाटर बॉटल की है। रबड़ की इस बॉटल के अंदर 24 घंटे तक पानी गर्म रहता है।
सिकाई करने का यह सबसे पुराना उपकरण है लेकिन आज भी इसकी मांग खूब है। हॉट वाटर बॉटल की कीमत 100 से 150 रुपये तक है। रिजार्जेबल हॉट बेल्ट और इलेक्ट्रिक जेल बैग भी खूब बिक रहा है। इसकी कीमत 200 रुपये तक हे। इसके अलावा अलग-अलग कंपनियों का इलेक्ट्रिक हीटिंग एलीमेंट पैड की मांग भी ठंड बढ़ने के बाद बढ़ी है। इसकी कीमत 900 से 1000 रुपये के बीच में है।
इस इस्तेमाल में आते हैं सिकाई उपकरण
कई बार लोगों को जोड़ों में दर्द की शिकायत रहती है। सर्दियों में लोगों की तकलीफ भी अक्सर बढ़ जाती है। डॉक्टरों की माने तो सर्दियों में जोड़ों की धमनियां सिकुड़ने के कारण ऐसा होता है। डॉक्टर की सलाह पर इसका इस्तेमाल करने पर सर्दियों में जोड़ों के दर्द के दौरान राहत मिलती है। इसके अलावा पीठ दर्द और सीने की सिकाई में इन यंत्रों को इस्तेमाल किया जाता है। दवा व्यापारियों का कहना है कि अभी और भी इनकी मांग बढ़ेगी।
सर्दी का मौसम शुरू होने के बाद सिकाई के लिये इस्तेमाल होने वाले उत्पादों की मांग बढ़ी है। कोशिश की जा रही है कि इनकी आपूर्ति बाजार में बनी रहे। अलग-अलग किस्म के यंत्र दुकानों पर मौजूद हैं। -रितेश मोहन गुप्ता, महामंत्री डिस्ट्रिक्ट बरेली केमिस्ट एसोसिएशन
सिकाई यंत्रों की डिमांड पिछले तीन से चार दिन में एका एक बढ़ गई है। करीब पांच गुना तक इनकी मांग बढ़ी है। बारिश की वजह से भी मौसम और अधिक सर्द हुआ है। आने वाले दिनों में और भी अधिक मांग बढ़ने की संभावना है। -दुर्गेश खटवानी, अध्यक्ष ड्रगिस्ट एंड केमिस्ट एसोसिएशन
ये भी पढे़ं- बरेली: प्रतिबंधित स्थानों पर दिखे ई-रिक्शा, एसपी ट्रैफिक ने की कार्रवाई
