काशीपुर: छुट्टी पर आए रानीखेत के सीओ का निधन

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। भतीजी की शादी में शामिल होने आए रानीखेत के सीओ की अचानक मौत हो गई। मौत का कारण हृदय गति रुकना बताया जा रहा है। जिसके चलते क्षेत्र में शोक की लहर है।

ग्राम भरतपुर हाल पता शिव गौरी विहार ढकिया गुलाबो रोड निवासी तिलक राम वर्मा (56) रानीखेत में सीओ के पद पर तैनात थे। बीते तीन दिसंबर को उनकी भतीजी की शादी थी। जिसमें शामिल होने के लिए वह 2 दिसंबर को छुट्टी लेकर घर आए थे। मंगलवार की सुबह उनको अचानक उनकी तबियत खराब हो गई।

जिस पर परिजन उनको मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। वह अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गये हैं।

अभी तीनों संतानों में से किसी का भी विवाह नहीं हुआ है। उनकी मौत की सूचना के बाद आसपास के लोगों में शोक की लहर है। वही मौत का कारण हार्ट अटैक होना बताया जा रहा है।

संबंधित समाचार