प्रयागराज: इकलौते बेटे के सिर नहीं बांध सके सेहरा, कफन में शव लिपटा देख फफक पड़ा परिवार, जानिये क्या है मामला
प्रयागराज। शनिवार को हल्दी की रस्म पूरी हो चुकी थी। रविवार को बारात जानी थी। घरवालों को क्या पता था कि इकलौते बेटे के सिर पर सेहरा बांधने से पहले उसे कफन पहनना पड़ेगा। रविवार की सुबह फंदे से लटकता बेटे का शव देख घर में कोहराम मच गया। लोग चीत्कार मारकर रोने लगे। सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जांच की जा रही है। मामला सोरांव थाना क्षेत्र के रहाईसपुर गांव का है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोरांव के रहाईसपुर के रहने वाले आशीष कुमार गौतम (20) की बारात रविवार को फाफामऊ थाना क्षेत्र के गोहरी गांव में जाने वाली थी। मृतक सूरत में साड़ी के कारखाने में बिजली ऑपरेटर का काम करता था और पिता एलडीसी कॉलेज में चपरासी का कार्य करके घर वालों का गुजर बसर करते है।
दोनो पक्षों के लोगों ने शादी की पूरी तैयारी कर ली थी। बड़े धूम धाम से शनिवार को हल्दी की रस्म पूरी हो चुकी थी। रविवार को दूल्हे की लाश फंदे से लटकती मिली। मृतक के घरवालों के मुताबिक शनिवार को घर पर हल्दी रस्म का कार्यक्रम चल रहा था। देर रात तक कार्यक्रम चला और लोग कार्यक्रम के बाद खाना पीना कर सो गए।
उस दौरान मृतक की होने वाली पत्नी का फोन आया। भोर तीन बजे तक दोनों के बीच बात भी हुई। सुबह जब घर वालों की नींद खुली तो देखा कि सीढ़ी के बगल में दुपट्टे से बांस के सहारे आशीष का शव लटक रहा था। बेटे का शव देख घर में कोहराम मच गया।
मामले में पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की मां भानवती संग परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पिता का इकलौता बेटे था।
यह भी पढ़ें: राजधानी लखनऊ में अगले दो दिनों तक बूंदाबांदी के आसार, बढ़ सकती है ठंड!
