फतेहपुर: तालाब में डूबकर दो सगे भाइयों की मौत, परिवार में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

फतेहपुर। रविवार की शाम को घर से खेलने को निकले दो सगे भाइयों की तालाब डूबकर मौत हो गयी। सदर कोतवाली क्षेत्र के वेरईहर के रहने वाले राकेश लोधी का पांच वर्षीय पुत्र साजन व तीन वर्षीय कल्ल घर से खेलने के लिये निकले थे। जब काफी देर तक वो वापस नहीं आये तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की लेकिन उनका कहीं अता-पता नहीं चला।

घर से कुछ ही दूरी पर स्थित तालाब में दोनो मासमों के शव उतराते मिले। आनन-फानन उन्हें बाहर निकाला गया लेकिन तब  तक उनकी मौत हो चुकी थी। मासूमों की हुई मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और ग्रामीण भी शोक में डूब गये। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समशेर कहादर सिंह मौके पर पहंचे और दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।

यह भी पढ़ें: बहराइच: गर्ल्स हॉस्टल में घुसे चोर ने चुराए 14 मोबाइल, केस दर्ज, हड़कंप

संबंधित समाचार