अलीगढ़: होटल में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, दम घुटने से मैनेजर की मौत, हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अलीगढ़। जिले में आग लगने की घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है। रविवार को रघुवीरपुरी स्थित एक होटल ला इम्पीरिओ में सुबह भीषण आग लग गई। इस हादसे में होटल की ऊपरी मंजिल पर सो रहे रमेशविहार के रहने वाले मैनेजर धर्मेश अग्रवाल की धुयें के कारण दम घुटने से मौत गई। बताया जा रहा है कि यह आग शार्ट सर्किट से लगी है। मौके पर पहुंची बन्ना देवी पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। बता दें कि इस होटल को मिल्कवार के मालिक ने किराए पर लिया था। 

यह भी पढ़ें: आगरा में बड़े सड़क हादसे के बाद जागी पुलिस, 200 आटो से हटवाईं सीटें, 100 का हुआ चालान

 

संबंधित समाचार